कंपनियां

GoFirst संकट ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों की चिंता बढ़ाई

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- May 03, 2023 | 10:08 PM IST

गो फर्स्ट संकट ने एयरलाइन को विमान पट्टे पर देने वाले पट्टेदारों की चिंता बढ़ा दी है। ये पट्टेदार इस एयरलाइन को दिवालिया घो​षित किए जाने से अपने किराये पर दिए गए विमानों को पाने की को​शिश कर रहे हैं। विमान पट्टे पर देने वाली अमेरिका की कम से कम दो कंपनियों ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दिए गए तीन एयरबस ए320 के संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के समक्ष आवेदन किया है।

ये कंपनियां लीज सौदे समाप्त करने के लिए नोटिस भी भेज रही हैं, क्योंकि एयरलाइन को भुगतान करने में संघर्ष करना पड़ा है। मंगलवार को गो फर्स्ट ने राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (एनसीएलटी) में आईबीसी की धारा 10 के तहत आवेदन किया। इस आवेदन पर गुरुवार को सुनवाई होगी। मंजूरी मिलने पर इस संबंध में रियायत दी जाएगी।

विमानन मामलों की जानकारी रखने वाली कंपनी आरएनसी लीगल के मैनेजिंग पार्टनर रवि नाथ ने कहा, ‘पट्टेदारों की मुख्य चिंता बकाया हासिल करने से पहले अपने विमान प्राप्त करना है। वे इन विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या इस संबंध में किसी तरह की रोक लगाई जाएगी।’ एक विमानन कंसल्टेंट का मानना है, ‘स्वै​च्छिक तौर पर दिवालियापन के लिए आवेदन करने वाली एयरलाइन को लीज समझौतों में चूक के तौर पर देखा जाता है और इसकी वजह से लीज को समाप्त कर दिया जाता है।’

First Published : May 3, 2023 | 10:08 PM IST