प्रॉपर्टी डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आज कहा कि उसने नोएडा में अपनी परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत में गोदरेज वुड्स में एक दिन में 575 करोड़ रुपये की बिक्री की है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि उसने परियोजना शुरू होने के दिन 5 लाख वर्गफुट से ज्यादा के 340 मकान बेचे हैं, जिससे यह देश में हाल के दिनों में सबसे सफल शुरुआत करने वाली परियोजनाओं में से एक बन गई है।
विश्लेषकों ने कहा कि इस अनोखे वन की परिकल्पना वाले चरण एवरग्रीन में ग्राहकों की ओर से जोरदार प्रतिक्रिया मिली, जिससे परियोजना में पिछले 6 महीने में करीब 1,140 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा कि हम गोजरेज वुड्य को मिली प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं।