कंपनियां

Godrej Locks को चालू वित्त वर्ष में 24 फीसदी वृद्धि की उम्मीद

Published by
भाषा
Last Updated- March 12, 2023 | 12:36 PM IST

गोदरेज लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल फिटिंग्स को चालू वित्त वर्ष में 24 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,100 करोड़ रुपये का कुल कारोबार होने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह कहा।

कंपनी के कारोबार प्रमुख श्याम मोटवानी ने कहा कि डिजिटल तालों की भारी मांग और आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी इस सफलता की वजह है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जो बड़ी सफलता मिली है उसकी वजह बड़े महानगरों में डिजिटल रुझान के बढ़ने और आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी है।’’

मोटवानी ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक कंपनी का कुल कारोबार लगभग 1,100 करोड़ रुपये होगा। यह बीते वित्त वर्ष की तुलना में 270 करोड़ रुपये या 24 फीसदी की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की वृद्धि की वजह उपभोक्ता मांग बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि नए उत्पाद भी वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

First Published : March 12, 2023 | 12:36 PM IST