टिकाऊ उपभोक्ता सामग्री बनाने वाली कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज कोल्ड स्टोरेज उपकरणों के बाजार में पैठ बढ़ाने जा रही है।
कंपनी ने चिलर, डीप फ्रीजर और कोल्ड-स्टोरेज से संबंधित अन्य उत्पाद बेचने की योजना बनाई है। कंपनी तेजी से बढ़ रहे रिटेल और प्रसंस्करित खाद्य बाजार में संभावनाएं तलाशने के लिए विभिन्न कंपनियों और दुकानों को ये उत्पाद बेचना चाहती है।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी जॉर्ज मेनेजेज ने बताया, ‘कंपनी पिछले वर्ष से ही बाजार का अध्ययन कर रही है। उत्पादों के प्रोटोटाइप तैयार कर लिए गए हैं और हम अगले वर्ष तक इस बाजार में दस्तक देने में सफल हो जाएंगे।’
कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन उपक्रम गोदरेज के लिए एक रणनीतिक कदम होगा जो घरेलू वस्तुओं, खासकर रेफ्रिजरेटरों का पर्याय है। गोदरेज कमर्शियल रेफ्रिजरेशन को एक अलग व्यवसाय का रूप दे सकती है। कंपनी की विसिकूलर, चेस्ट कूलर, डीप फ्रीजर, आइसक्रीम और ब्रेवरीज कैबिनेट्स जैसे उत्पादों के साथ नया उपक्रम शुरू करने की योजना है।
कोल्ड स्टोरेज उपकरणों के बढ़ते बाजार पर दबदबा कायम करने के लिए टाटा समूह की वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों ने रिटेलरों और ब्रेवरीज कंपनियों के साथ भागीदारी की है। तकरीबन 25-30 फीसदी की दर से बढ़ रहा वाणिज्यिक रेफ्रिजरेटर बाजार गोदरेज अप्लायंसेज और चीनी कंज्यूमर डयूरेबल फर्म हायर जैसी नई कंपनियों को आकर्षित कर रहा है। हायर ने भी कॉमर्शियल एयरकंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी कर ली है।