देश के बढ़ते रिटेल बाजार में पैठ बनाने के लिए भारती एंटरप्राइजेज की कंपनी भारती रिटेल लिमिटेड ने गाजियाबाद के एसवीपी समूह के साथ हाथ मिलाया है।
इस करार के तहत एसवीपी भारती रिटेल को उसकी ‘ऑप्यूलेंट मॉल’ परियोजना के लिए जमीन मुहैया कराएगा। अगले साल मार्च तक यह मॉल शुरू हो जाएगा। भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक स्तर का शॉपिंग अनुभव कराने के लिए भारती रिटेल इस क्षेत्र में जबरदस्त निवेश कर रही है। कंपनी की योजना साल 2015 तक 80 -100 अरब रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
एसवीपी समूह के मुख्य कार्यकारी सुनील जिंदल ने कहा, ‘कंपनी भारती रिटेल को हाइपर मार्केट बनाने के लिए जमीन मुहैया कराएगी। हम पीवीआर के साथ 3 स्क्रीन मल्टीप्लैक्स बना रहे हैं।’