गाजियाबाद के समूह को मिला भारती रिटेल का साथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 AM IST

देश के बढ़ते रिटेल बाजार में पैठ बनाने के लिए भारती एंटरप्राइजेज की कंपनी भारती रिटेल लिमिटेड ने गाजियाबाद के एसवीपी समूह के साथ हाथ मिलाया है।


इस करार के तहत एसवीपी भारती रिटेल को उसकी ‘ऑप्यूलेंट मॉल’ परियोजना के लिए जमीन मुहैया कराएगा। अगले साल मार्च तक यह मॉल शुरू हो जाएगा। भारतीय उपभोक्ताओं को वैश्विक स्तर का शॉपिंग अनुभव कराने के लिए भारती रिटेल इस क्षेत्र में जबरदस्त निवेश कर रही है। कंपनी की योजना साल 2015 तक 80 -100 अरब रुपये  का निवेश करने की योजना बना रही है।

एसवीपी समूह के मुख्य कार्यकारी सुनील जिंदल ने कहा, ‘कंपनी भारती रिटेल को हाइपर मार्केट बनाने के लिए जमीन मुहैया कराएगी। हम पीवीआर के साथ 3 स्क्रीन मल्टीप्लैक्स बना रहे हैं।’

First Published : June 21, 2008 | 12:27 AM IST