कंपनियां

Gateway 3.0 to AI ‘RAY’: रेजरपे ने पेश किए कई फिनटेक उत्पाद

Razorpay ने कहा कि उसके पेमेंट गेटवे (पीजी) 3.0 से अगले 10 वर्षों में 60 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन शॉपर्स को सेवाएं प्रदान करने का अनुमान है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- February 23, 2024 | 11:30 PM IST

Gateway 3.0 to AI ‘RAY’:  फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेजरपे ने आज कई उत्पादों की घोषणा की, जिसमें उन्नत भुगतान गेटवे, पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) उपकरण, मार्केटिंग स्टैक तथा भुगतान और पेरोल के लिए एआई-सहायक शामिल है। कंपनी ने यह भी कहा कि साल 2023 में उसने 150 अरब डॉलर के कुल भुगतान दर्ज की।

कंपनी ने कहा कि उसके पेमेंट गेटवे (पीजी) 3.0 से अगले 10 वर्षों में 60 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन शॉपर्स को सेवाएं प्रदान करने का अनुमान है। इसी तरह उसने डायनेमिक क्विक-रिस्पॉन्स (डीक्यूआर) उपकरण पेश करने की भी घोषणा की, जो नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का उपयोग करते हुए क्यूआर-आधारित भुगतान और संपर्क रहित टैप कार्ड भुगतान का समर्थन करता है।

बेंगलूरु की इस फिनटेक फर्म ने एंगेज की शुरुआत करके विपणन और वृद्धि समाधान के क्षेत्र में अपना कदम रखा है। कंपनी ने कहा कि यह उत्पाद कारोबारों को कूपन, उपहार कार्ड और अन्य चीजें बनाकर ग्राहक जुड़ाव पैदा करने में सक्षम बनाता है।

रे नामक एक टेक्स्ट और वॉयस-आधारित एआई उत्पाद भुगतान, पेआउट, पेरोल, विक्रेता भुगतान आदि को सक्षम करेगा। कंपनी का एआई-सहायक वर्तमान में अंग्रेजी और हिंदी में सवालों के जवाब देता है तथा रेजरपे ने कहा कि भाषा मॉडल विकसित होने के साथ वह इसमें क्षेत्रीय भाषाओं को भी जोड़ेगी।

रेजरपे के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक हर्षिल माथुर ने कहा कि आज हम भारत के पहले ऐसे फिनटेक भी हैं, जिसने ई-कॉमर्स कारोबारों के लिए डिजाइन किया गया एआई-सहायक विकसित किया है।

First Published : February 23, 2024 | 11:30 PM IST