गंगवाल ने इंडिगो के निदेशक मंडल से दिया इस्तीफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:11 PM IST

इंडिगो के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने प्रवर्तक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अगले पांच साल में विमानन कंपनी में इक्विटी हिस्सेदारी को धीरे-धीरे कम करेंगे।  गंगवाल और उनकी संबंधित संस्थाओं की इस कंपनी में36.6फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य शुक्रवार को बंद भाव के आधार पर 29,895 करोड़ रुपये है। राहुल भाटिया की इंटरग्लोब एविएशन में लगभग 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गंगवाल ने बोर्ड के सदस्यों को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘मैं कंपनी में 15 से अधिक वर्षों से शेयरधारक रहा हूं और होल्डिंग के बारे में सोचना स्वाभाविक है।’  30 दिसंबर को आयोजित असाधारण आम बैठक में इंडिगो के शेयरधारकों ने कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन से एक प्रवाधान हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे दोनों प्रवर्तकों को शेयर बिक्री के मामले में पहले इनकार का अधिकार मिल गया है।

First Published : February 19, 2022 | 12:02 AM IST