ई-कॉमर्स पर फ्यूचर रिटेल का बड़ा दांव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:22 AM IST

फ्यूचर रिटेल ने गुरुवार को कहा कि कंपनी दो घंटे के अंदर अपने मुख्य रिटेल स्टोरों से किराना और कपड़ों की डिलिवरी करेगी। कंपनी ने एमेजॉन डॉट इंक की तरह ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने की योजना बनाई है।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि फ्यूचर अपने ग्राहकों को मुंबई, बेंगलूरु और नई दिल्ली में लोकप्रिय हाइपरमार्केट ‘बिग बाजार’ से सामान के ऑर्डर करने में सक्षम बनाएगी और बाद में इस सेवा का विस्तार 150 शहरों तक किया जाएगा। भारत में मौजूदा समय में 285 बिग बाजार आउटलेट हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑफलाइन रिटेलर फ्यूचर की अब तक काफी कम ई-कॉमर्स उपस्थिति थी, लेकिन अब उसने भारत के तेजी से बढ़ रहे ई-कॉमर्स बाजार में विस्तार के लिए तेज डिलिवरी पर ध्यान केंद्रित किया है।
ई-कॉमर्स बाजार वर्ष 2026 तक 30 प्रतिशत तक की दर से बढ़कर 200 अरब डॉलर पर पहुंच जाने की संभावना है। लोकप्रिय ऑनलाइन ग्रोसरी सेवा बिगबास्केट में भारत के टाटा समूह ने बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश की है।
प्रतिस्पर्धी परिदृश्य के बारे में फ्यूचर समूह के अधिकारी कमलदीप सिंह ने कहा कि कंपनी अन्य कंपनियों के मुकाबले बढ़त की स्थिति में होगी, क्योंकि उसने अपने स्टोरों से दो घंटे के अंदर कई तरह के सामान की डिलिवरी का लक्ष्य रखा है, जिनमें फूड, फैशन और किचन यूटिलिटीज जैसी श्रेणियां मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published : April 1, 2021 | 11:53 PM IST