कंपनियां

HCL समूह के साथ साझेदारी करेगी फॉक्सकॉन

Foxconn ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि उसकी भारतीय इकाई 3.72 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ संयुक्त उद्यम में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 18, 2024 | 11:45 PM IST

ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन भारत में सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा के लिए टेक फर्म एचसीएल समूह के साथ साझेदारी करेगी। कंपनियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनियां देश में आउटसोर्सड असेंबली ऐंड टेस्टिंग (ओएसएटी) इकाई स्थापित करेंगी। ओएसएटी संयंत्र फाउंड्री-निर्मित सिलिकॉन वेफर्स का पैकेज, असेंबल और परीक्षण करता है और उन्हें तैयार सेमीकंडक्टर चिप में तब्दील करता है।

फॉक्सकॉन ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि उसकी भारतीय इकाई 3.72 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ संयुक्त उद्यम में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। हालांकि एचसीएल ने अपनी ओर से वित्तीय जानकारी का खुलासा नहीं किया।

फॉक्सकॉन ने बयान में कहा कि इस निवेश के जरिये भागीदारों की योजना घरेलू उद्योग के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना और आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती को बढ़ावा देना है। कंपनियों ने प्रस्तावित परियोजना की जगह का खुलासा नहीं किया।

फॉक्सकॉन भारत में एक सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है, जहां सरकार ने स्थानीय चिप निर्माण शुरू करने के लिए 10 अरब डॉलर के प्रोत्साहन की पेशकश की है।

First Published : January 18, 2024 | 11:28 PM IST