भारत की हेल्थकेयर दिग्गज कंपनी Fortis Healthcare ने मानेसर स्थित Medeor Hospital के अधिग्रहण के लिए 225 करोड़ रुपये का सौदा किया है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि इसने VPS Group के साथ यह समझौता किया है।
हेल्थकेयर कंपनी फोर्टिस ने बताया कि Medeor Hospital को पूरी तरह से खरीदने के लिए 225 करोड़ का सौदा किया है। 350 बेड की क्षमता वाले इस हॉस्पिटल के पूरी तरह से ऑपरेशन में करीब 9 महीने का वक्त लगेगा। कंपनी ने बताया कि हॉस्पिटल का ऑपरेशन धीरे-धीरे फेज्ड मैनर में शुरू किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि यह सौदा जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। सौदे के तहत, जमीन, बिल्डिंग और अन्य हॉस्पिटल में उपलब्ध चल संपत्तियों की खरीदारी की जाएगी। फोर्टिस ने बताया कि यह समझौता नियम और शर्तों के अधीन होगा।
फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा कि इस सौदे की फंडिंग डेट और अन्य आंतरिक माध्यमों से की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि इसकी खरीदारी फोर्टिस हेल्थकेयर की रणनीति के हिसाब से बिल्कुल ठीक बैठती है। कंपनी का विचार था कि यह Delhi- NCR सहित सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाए।
इस अधिग्रहण के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर अपनी चेन को Delhi- NCR क्षेत्र में और मजबूत कर सकेगी। कुछ ही दिनों में तैयार होने वाले न्यू गुड़गांव, और द्वारका एक्सप्रेसवे, IMT मानेसर इस हॉस्पिटल की पहुंच में आ जाएंगे।
फोर्टिस हेल्थकेयर के MD और CEO आशुतोष रघुवंशी ने कहा, ‘हम अपने मौजूदा बाजारों में अपनी पहुंच को और बढ़ाने के लिए विभिन्न अधिग्रहण अवसरों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी को विश्वास है कि खरीदारी की यह रणनीति बेहतर परिणाम देगी क्योंकि कंपनी की पहले से ही Fortis Memorial Research Institute (FMRI) के तहत अपनी उपस्थिति गुरुग्राम में दर्ज कर चुकी है।
रघुवंशी ने कहा, ‘यह अधिग्रहण हमें 850 से अधिक बेड्स के साथ गुरुग्राम में दूसरा सबसे बड़ा हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर बना देगा।’
बता दें कि BSE में फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 268.20 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।