फोर्ड इंडिया का शुद्ध घाटा 2021-22 में बढ़कर 4,229 करोड़ रुपये पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:40 PM IST

अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड की भारतीय इकाई का पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध घाटा बढ़कर 4,229 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। व्यापार आसूचना मंच टॉफलर के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। 
कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 में 188 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था। फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि उसका घाटा बढ़ने की मुख्य वजह पुनर्गठन है। 

कंपनी की पिछले वित्त वर्ष में परिचालन आय 15 प्रतिशत घटकर 10,202 करोड़ रुपये रह गई। इससे एक साल पहले यह 12,057 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर, 2021 में पुनर्गठन के फैसले से चालू वित्त वर्ष का वित्तीय प्रदर्शन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। 
फोर्ड इंडिया ने अगस्त में अपने साणंद संयंत्र को टाटा मोटर्स की अनुषंगी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल) को 725.7 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक समझौता किया।

First Published : September 29, 2022 | 6:38 PM IST