बंगाल में फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा गोदाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:40 PM IST

वॉलमार्ट की ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने पश्चिम बंगाल के हरिघाट में भारत के सबसे बड़े फुलफिलमेंट सेंटर के शुरुआत की घोषणा की है। तकनीक के हिसाब से इस सुविधा केंद्र से 11,000 से ज्यादा नौकरियों का सृजन होगा और इससे पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर भारत के 20,000 के करीब विक्रेताओं को मदद मिलेगी।
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के दौरान इसका वर्चुअल उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। फ्लिपकार्ट ने कहा कि पूर्वी भारत के लाखों विक्रेताओं, हस्तशिल्पियों और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
बनर्जी ने कहा, ‘यह पश्चिम बंगाल के लिए गर्व की बात है कि यहां देश का सबसे बड़ा फुलफिलमेंट सेंटर बनया गया है। भारत के ई-कॉमर्स उद्योग को फ्लिपकार्ट की इस योजना से बड़ा बल मिलेगा, जहां कंपनी ने अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई है।’
बनर्जी ने कहा, ‘मैं फ्लिपकार्ट की पूरी टीम को बधाई देती हूं, जिनके इस कदम से इलाके के आर्थिक विकास में बहुत मदद मिलेगी और यहां के नागरिक उद्योग के क्षेत्र में नया मानक स्थापित कर सकेंगे। इससे उद्योग के लिए सतत विकास व तकनीक सक्षम वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया मानक स्थापित हुआ है।’
बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कंपनियों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने में अग्रणी रहा है, जिससे कंपनियां नया निवेश कर सकें और इसके लिए कंपनियों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर काम किया गया है। कोलकाता से 50 किलोमीटर दूर बिग बॉक्स फैसिलिटी में एकीकृत आपूर्ति शृंखला प्रबंधन प्रणाली है, जो 110 एकड़ में फैली है। पूरी परियोजना का आकार फुटबाल के 12 मैदानों के बराबर है।
इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी और पश्चिम बंगाल के हजारों विक्रेता इससे जुड़कर आपूर्ति शृंखला व्यवस्था का लाभ उठाते हुए राष्ट्रीय बाजार से जुड़ सकेंगे। साथ ही ग्राहकों की बढ़ती मांग को भी पूरा किया जा सकेगा। इस केंद्र से फ्लिपकार्ट को एमेजॉन, रिलायंस के जियो मार्ट और टाटा के बिग बॉस्केट से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी, जो ऑनलाइन खुदरा बाजार पर कब्जा जमाने के लिए अपनी बुनियादी ढांचा सुविधाएं बढ़ा रही हैं।
कोविड 19 महामारी के कारण तेजी से लोग ई-कॉमर्स से आकर्षित हुए हैं और लोग ज्यादा मात्रा में ऑनलाइन खुदरा प्लेटफॉर्मों के माध्यम से खरीदारी कर रहे हैं। भारत में ऑनलाइन खुदरा बाजार 2030 तक 350 अरब डॉलर पहुंचने की संभावना है, जो अभी 45 से 50 अरब डॉलर का है।
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘ई-कॉमर्स में हर भारतीय को जोडऩे की क्षमता है। इससे विक्रेताओं, ग्राहकों, हस्तशिल्पियों, किराना और किसान समुदायों को जोड़कर मूल्य शृंखला तैयार की जा सकती है।’ कृष्णमूर्ति ने कहा कि मजबूत आपूर्ति शृंखला लाखों छोटे व बड़े कारोबारियों को जोडऩे वाली रीढ़ है, जो भारत में विकसित ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के माध्यम से हो सकेगा।
कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘हम बुनियादी ढांचे, तकनीक और प्रतिभाओं में निवेशक के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे देश में आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।’ उन्होंने कहा कि हरिघाट फुलफिलमेंट सेंटर शुरू होने से आपूर्ति शृंखला संबंधी बुनियादी ढांचे में आगे और मजबूती आएगी और यह तकनीक सक्षम आधुनिक वेयरहाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का महत्त्वपूर्ण कीर्तिमान है।
इस केंद्र का काम पूरा होने में दो साल लगे हैं, जिसका निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। यह अक्टूबर 2021 में पूरा हुआ, जिसमें तकनीक के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है। 

First Published : April 21, 2022 | 11:50 PM IST