फ्ल्पिकार्ट ने किया रीकॉमर्स फर्म यंत्र का अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:07 PM IST

ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा है कि उसने अपने रीकॉमर्स बिजनेस को मजबूत करने और स्मार्टफोन खंड में अपने ग्राहकों के लिए आफ्टर सेल पेशकश बढ़ाने के वास्ते इलेक्ट्रॉनिक्स रीकॉमर्स कंपनी यंत्र का अधिग्रहण किया है।
जयंत झा, अंकित सराफ और अनमोल गुप्ता द्वारा वर्ष 2013 में शुरू की गई यंत्र एक ऐसा अग्रणी ब्रांड है, जो उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे रीफर्बिश्ड तकनीकी उत्पादों की मरम्मत और बिक्री करता है। कंपनियों ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।
इस अधिग्रहण के अंतर्गत यंत्र की अनुभवी टीम फ्लिपकार्ट को इस डोमेन में क्षमताओं का निर्माण करने और अपनी रीकॉमर्स को बढ़ावा देने वाली योजनाओं में तेजी लाने में मदद करेगी। यह कारोबार फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वृद्धि और विपणन) प्र्रकाश सिकारिया को रिपोर्ट करेगा।
सिकारिया ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के मामले में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है, जिसमें स्मार्टफोन की मांग सबसे अधिक है। ऐसे उपभोक्ताओं का एक बड़ा वर्ग है, जो ब्रांडेड उपकरण तो लेना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी दाम रुकावट बन जाते हैं। यहां यंत्र पूरी तरह से फिट बैठता है।
भारत में रीकॉमर्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है। खबरों के अनुसार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मरम्मत बाजार हर 50 लाख से ज्यादा नौकरियां और सालाना 20 अरब डॉलर का राजस्व सृजित करने में मदद कर सकता है।
देश के आईसीटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था एमएआईटी ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत और जांच उद्योग 100 अरब डॉलर का रहने का अनुमान है।

First Published : January 13, 2022 | 11:15 PM IST