कंपनियां

Flipkart ने मर्ज किए पेमेंट और फाइनेंस प्लेटफॉर्म, ग्राहकों को मिलेगा एक ही जगह पर सब कुछ

कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलेंगी और वे आसानी से खरीददारी कर पाएंगे।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- July 30, 2024 | 7:05 PM IST

त्यौहारों के सीजन से पहले, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप पर सभी फाइनेंशियल सेवाओं को एक जगह मर्ज कर दिया है, जिसका नाम है ‘फ्लिपकार्ट पे’। इससे ग्राहकों को आसानी से पेमेंट करने में मदद मिलेगी और उनका अनुभव बेहतर होगा।

कंपनी का कहना है कि इससे ग्राहकों को एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलेंगी और वे आसानी से खरीददारी कर पाएंगे।

कंपनी ने नया नारा भी दिया है – ‘फ्लिपकार्ट पे – पे करो, बचत करो और कमाओ’।

कंपनी का कहना है कि ‘फ्लिपकार्ट पे’ से ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करना ज्यादा आसान, तेज़ और सुरक्षित हो जाएगा। इससे ग्राहकों को खरीदारी का अच्छा अनुभव मिलेगा और वे त्योहारों के सीजन में फ्लिपकार्ट की सभी चीज़ों का पूरा फायदा उठा सकेंगे।

फ्लिपकार्ट ने अब बीमा के क्षेत्र में भी पैर पसारे हैं। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में फ्लिपकार्ट UPI शुरू किया है और रिचार्ज और बिल पेमेंट के विकल्प बढ़ाए हैं। इससे फ्लिपकार्ट की फाइनेंशियल सर्विसेज में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब लाखों यूज़र्स आसानी से पेमेंट कर पा रहे हैं।

साल 2013 में गिफ्ट कार्ड्स के साथ फ्लिपकार्ट ने फाइनेंशियल सर्विसेज शुरू की थी। तब से कंपनी ने लगातार अपनी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बढ़ाए हैं। उनका मकसद है कि हर कोई आसानी से पेमेंट कर सके। इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया, जिसका इस्तेमाल अब 40 लाख से ज्यादा लोग करते हैं। खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट पे लेटर भी शुरू किया, जिससे ग्राहक ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं।

First Published : July 30, 2024 | 7:03 PM IST