कंपनियां

फिच ने OYO की इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग को किया अपग्रेड

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- May 31, 2023 | 11:46 PM IST

रेटिग एजेंसी फिच ने आतिथ्य (hospitality) क्षेत्र की कंपनी (OYO) की रेटिंग में संशोधन किया है। एजेंसी ने कंपनी की विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) को ‘स्थिर’ (stable) से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ (positive) कर दिया है। कंपनी की रेटिंग ‘बी-‘ (B-) पर बरकरार रखी गई है।

फिच (Fitch) ने 66 करोड़ डॉलर की सीनियर सिक्योर्ड टर्म लोन फैसिलिटी पर भी रेटिंग ‘बी-‘ बरकरार रखी है। यह सुविधा ओयो की पूर्ण नियंत्रित इकाई ओरावल स्टेयज सिंगापुर (Oravel Stays Singapore) ने जारी की है। रेटिंग एजेंसी को वित्त वर्ष 2024 में OYO की कर एवं ब्याज पूर्व आय (EBITDA) में शानदार बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है। फिच का अनुमान है कि यात्रा एवं पर्यटन उद्योग में मांग की स्थिति में सुधार से एबिटा मजबूत रहनी चाहिए। एजेंसी के अनुसार सकल मार्जिन स्थिर रहने एवं परिचालन लागत में कमी से भी कंपनी को लाभ मिलेगा।

फिच ने कहा, ‘हमें लगता है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की ब्याज एवं कर पूर्व आय और परिचालन से नकदी की उपलब्धता पूर्व में जताए अनुमान से मजबूत रहेगी। परिचालन लागत उम्मीद से कम रहने से यह संभव हो पाएगा।’

वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही में OYO की ब्याज एवं कर पूर्व आय सकारात्मक रही है। 2012 में कारोबार शुरू करने के बाद वित्त वर्ष 2023 कंपनी के लिए मुनाफा देने वाला पहला साल रहा है। रेटिंग कंपनी के पास उपलब्ध पर्याप्त नकदी की ओर भी इशारा करती है।

Also read: मार्च तिमाही में 6.1 फीसदी पहुंची भारत की GDP, प्राइवेट इनवेस्टमेंट में देखी गई बढ़ोतरी

पिछले कुछ वर्षों में OYO ने लागत कम करने के लिए उपाय किए हैं। फिच का मानना है कि इससे कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा सुधारने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि लागत कम किए जाने से कंपनी के कारोबार की रफ्तार पर कोई असर नहीं होगा। माना जा रहा है कि OYO जिन बाजारों में वित्त वर्ष 2024 में यात्रा एवं पर्यटन कारोबार में लगातार सुधार होगा।

First Published : May 31, 2023 | 8:35 PM IST