रेजरपे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे (Razorpay) ने आज घोषणा की कि वह अपने परिचालन का एक दशक पूरा करने के मौके पर अपने सभी मौजूदा कर्मचारियों को एक-एक लाख रुपये मूल्य के ई-सॉप देगी।
बेंगलूरु की इस कंपनी में फिलहाल 3,000 से अधिक कर्मचारी हैं। लिहाजा, ई-सॉप का मूल्य 30 करोड़ रुपये से अधिक होता है।
इससे दो साल पहले कंपनी ने अपने 650 कर्मचारियों के लिए 7.5 करोड़ डॉलर के ई-सॉप के बॉयबैक का ऐलान किया था। ई-सॉप के तहत कंपनी अपने कर्मचारियों को शेयर देती है जिन्हें निश्चित अवधि के बाद तय कीमत पर भुनाया जा सकता है। पेमेंट फिनटेक कंपनी फिलहाल अमेरिका से भारत आने की प्रक्रिया में है। कंपनी को उम्मीद है कि वह अगले साल किसी भी वक्त यह प्रक्रिया पूरी कर लेगी। वह साल 2027 और 2028 तक शेयर बाजार में उतरने की योजना बना रही है।
रेजरपे के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी हर्षिल माथुर ने कहा, ‘ई-सॉप के जरिये हम यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि कर्मचारी भी हमारी सफलता के भागीदार बनें।’
कंपनी का दावा है कि वह देश में 100 में से 80 यूनिकॉर्न कंपनियों के लिए भुगतान प्रोसेस करती है। रेजरपे की स्थापना साल 2014 में हुई थी। फिलहाल कंपनी की सालाना कुल भुगतान मात्रा (टीपीवी) 180 अरब डॉलर है।