बंद हो चुकी विमानन कंपनी जेट एयरवेज की समाधान प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है और इसके पुनरुद्धार के लिए अंतिम पेशकश जल्द आने की संभावना है। इस विमानन कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए शॉर्टलिस्ट की गईं दो बोलीदाताओं की ओर से अंतिम पेशकश अगले सप्ताह के आरंभ में आने की उम्मीद है। इन दोनों बोलीदाताओं की अंतिम प्रस्तावों को इस महीने के आखिर अथवा अक्टूबर की शुरुआत तक मतदान के लिए रखा जाएगा।
जेट एयरवेज के लेनदारों की समिति की बैठक इस सप्ताह के आरंभ में हुई थी जिसमें लेनदारों ने बेहतर वाणिज्यिक शर्तों और योजनाओं को हासिल करने पर जोर दिया था। उनका कहना था कि प्रस्ताव ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता के प्रावधानों के अनुरूप और उसके अनुपालन में होना चाहिए।
एक सूत्र ने कहा, ‘योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। यदि हम इस महीने के अंत तक मतदान के लिए योजना बनाने में समर्थ होते हैं तो हमें मंजूरी के लिए नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में आवेदन दायर करना होगा, बशर्ते कि कोई सफल योजना हो। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर के मध्य तक इसे पूरा हो जाना चाहिए।’
किसी भी प्रस्ताव के पारित होने के लिए लेनदारों की समिति में शामिल लेनदारों के 66 फीसदी मत की जरूरत होगी। दोनों बोलीदाताओं ने इससे पहले अपनी योजनाओं को प्रस्तुत किया था लेकिन लेनदारों के साथ चर्चा के बाद उन्हें संशोधित प्रस्ताव जमा कराने की जरूरत पड़ी।