कंपनियां

74% हो जाएगी बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स की हिस्सेदारी

बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड- फेयरफैक्स इंडिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और कर्नाटक राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 05, 2024 | 5:17 PM IST

फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स की योजना बेंगलुरू हवाई अड्डा परिचालक बीआईएएल में 10 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की है। इससे उसकी कुल शेयरधारिता बढ़कर 74 प्रतिशत हो जाएगी। बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल)…फेयरफैक्स इंडिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और कर्नाटक राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। बीआईएएल में अन्य दो संस्थाओं की 13-13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

फेयरफैक्स इंडिया ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह लेन-देन 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद बीआईएएल में अतिरिक्त 10 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी फेयरफैक्स इंडिया द्वारा कुल 25.50 करोड़ डॉलर में हासिल की जाएगी। खरीद मूल्य तीन किस्त में दिया जाएगा जिसमें से पहली किस्त का भुगतान 2025 की पहली तिमाही में समापन तिथि पर किया जाएगा। दूसरी तथा तीसरी किस्त का भुगतान क्रमशः 31 अगस्त 2025 और 31 जुलाई 2026 के आसपास किया जाना है।

फेयरफैक्स इंडिया, सीमेंस प्रोजेक्ट्स वेंचर्स से 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। फेयरफैक्स इंडिया के संस्थापक प्रेम वत्स ने कहा कि हम 2017 में बीआईएएल में अपने शुरुआती निवेश के बाद से मिली शानदार साझेदारी के लिए सीमेंस को धन्यवाद देना चाहते हैं। बीआईएएल में यह अतिरिक्त निवेश बीआईएएल द्वारा प्रस्तुत निरंतर विकास के अवसरों में हमारे विश्वास का प्रमाण है।

First Published : December 5, 2024 | 5:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)