एस्सार गु्रप और फ्यूलक्रम बायोएनर्जी ने सोमवार को ब्रिटेन के नॉर्थ वेस्ट में 60 करोड़ पौंड निवेश वाला अपशिष्ट-ईंधन संयंत्र लगाने की घोषणा की। यह संयंत्र गैर-चक्रण योग्य घरेलू कचरे को विमानन ईंधन में तब्दील करेगा जिसका इस्तेमाल एयरलाइनों द्वारा किया जाएगा।
इन कंपनियों ने एक बयान में कहा है, ‘यह नई बायो-रिफाइनरी सैकड़ों टन पूर्व-प्रसंस्कृत कचरे को सालाना लो कार्बन वाले करीब 10 करोड़ लीटर सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (एसएएफ) में तब्दील करेगी।’
करीब 60 करोड़ पौंड के निवेश से जुड़ी इस परियोजना में फ्यूलक्रम की जांची-परखी वेस्ट-टु-फ्यूल प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका उपयोग अमेरिका में रेनो, नेवाडा में उसकी इकाई में पहले से ही किया जा रहा है और वहां परिचालन इस साल शुरू होना है।
एस्सार स्टैनलो तेल रिफाइनरी का स्वामित्व एवं परिचालन करती है जो सालाना ब्रिटेन के सड़क परिवहन ईंधन का 16 प्रतिशत से अधिक उत्पादित करती है।
बयान में कहा है, ‘एस्सार ऑयल (यूके) लिमिटेड नए संयंत्र के निर्माण के लिए फ्यूलक्रम बायोएनर्जी लिमिटेड (फ्यूलक्रम) और एस्सार की सहायक कंपनी स्टैनलो टर्मिनल्स के साथ भागीदारी कर बेहद उत्साहित है।’
इस परियोजना के तहत फ्यूलक्रम इंग्लैंड के नॉर्थ वेस्ट में एस्सार के स्टेनलो मैन्युफेक्चरिंग कॉम्पलेक्स के अंदर संयंत्र का निर्माण, स्वामित्व और परिचालन करेगी। यह अमेरिका से बाहर पहला फ्यूलक्रम संयंत्र होगा।
बयान में कहा गया है, ‘एस्सार नए एसएएफ की एयरलाइनों को आपूर्ति एवं मिश्रण में स्टेनलो टर्मिनल्स की मदद करेगी मदद करेगी। स्टेनलो टर्मिनल्स दीर्घावधि समझौते के तहत इस परियोजना के लिए उत्पाद भंडारण और लॉजिस्टिक सॉल्युशन मुहैया कराएगी।’
इस साल के शुरू में कंपनी ने हाइनेट परियोजना के तहत ब्लू हाइड्रोजन के उत्पादन में अपनी भागीदारी की घोषणा की थी।
एस्सार, स्टैनलो टर्मिनल्स और फ्यूलक्रम परिसंपत्तियों के संपूर्ण समेकन से जुड़ी यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए स्टैनलो में कई नए सॉल्युशनों का हिस्सा है।