दुबई की रियल एस्टेट दिग्गज की स्थानीय सहायक एम्मार इंडिया ने अपने पुराने साझेदार एमजीएफ डेवलपर्स पर धोखाधड़ी और दिल्ली की जमीन के अवैध हस्तांतरण का आरोप लगाया है। एम्मार का आरोप है कि एमजीएफ के प्रवर्तक श्रवण गुप्ता व अन्य सहायक 500 करोड़ रुपये की इस जमीन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
उनके मुताबिक, 4.48 एकड़ की यह जमीन ओखला इलाके में है और यह विभिन्न संपत्तियों के अवैध हस्तांतरण का हिस्सा है जो एमजीएफ के साथ संयुक्त उद्यम के दौरान 2005 से 2016 के बीच हुआ था। कंपनी ने कहा, भरोसेमंद सूत्रों में हमें सूचित किया है कि एमजीएफ ओखला जमीन का सौदा कर सकती है। हम एमजीएफ समूह, एसएसपी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, श्रवण गुप्ता, शिल्पा गुप्ता या उनके कोई अन्य सहायकों या संबंधित इकाइयों या व्यक्ति के साथ सौदे के खिलाफ लोगों को आगाह करना चाहते हैं। यह नोटिस खास तौर से ओखला (मथुरा रोड, नई दिल्ली) में 4.88 एकड़ जमीन को लेकर है। साल 2008 में इसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये थी और आज इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है। आरोप है कि जब एम्मार ने संयुक्त उद्यम इकाई एम्मार इंडिया के प्रबंधन पर नियंत्रण हासिल किया तो उसने कई अनधिकृत संबंधित पक्षकार लेनदेन पाया।