कंपनियां

DVC 2030 तक बिजली उत्पादन दोगुना करेगी: चेयरमैन

कंपनी नए बिजली प्लांटों की स्थापना के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 12, 2023 | 12:08 PM IST

दामोदर घाटी निगम (DVC) के चेयरमैन राम नरेश सिंह ने कहा कि कंपनी अगले सात साल में अपना वार्षिक बिजली उत्पादन दोगुना करेगी। सिंह ने कहा कि 2030 तक 15,000 मेगावाट वार्षिक बिजली उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 7,000 मेगावाट की वर्तमान क्षमता में 8,000 मेगावाट क्षमता और जोड़नी होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी नए बिजली प्लांटों की स्थापना के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सिंह ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कहा, ‘केंद्र ने DVC को 8,000 मेगावाट की कुल क्षमता वाले नए बिजली प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।’

उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन ताप विद्युत प्लांट और दो सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि ताप विद्युत प्लांट रघुनाथपुर (1,320 मेगावाट), कोडरमा (1,600 मेगावाट) और दुर्गापुर (800 मेगावाट) में स्थापित किए जाएंगे। सिंह ने कहा, ‘हम 2,000 मेगावाट की कुल क्षमता वाले दो सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने की भी योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, हमारे पास लगभग 2,500 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए दो पंप स्टोरेज प्लांट भी होंगे।’

उन्होंने कहा कि निगम इस समय दिल्ली, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और गुजरात के साथ ही पड़ोसी बांग्लादेश को भी बिजली की आपूर्ति कर रहा है।

First Published : June 12, 2023 | 12:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)