कंपनियां

Dr. Reddy’s ऑस्ट्रेलिया की Mayne Pharma के अमेरिकी जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो का करेगी अधिग्रहण

यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है

Published by
भाषा
Last Updated- February 27, 2023 | 1:04 PM IST

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories) की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा (Mayne Pharma) की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है।

डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है। हैदराबाद की दवा कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज एसए ने सैलिसबरी की मेने फार्मा के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है।

समझौते की शर्तों के तहत, डॉ. रेड्डीज लगभग नौ करोड़ डॉलर नकद के अग्रिम भुगतान के साथ डेढ़ करोड़ डॉलर का आकस्मिक भुगतान करेगी।

अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो में 45 वाणिज्यिक उत्पाद, चार पाइपलाइन वाले उत्पाद और 40 स्वीकृत गैर-विपणन वाले उत्पाद शामिल हैं। इनमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित कई जेनेरिक उत्पाद शामिल हैं।

30 जून, 2022 को समाप्त साल में मेने फार्मा ने अधिग्रहण वाले पोर्टफोलियो के लिए 11.1 करोड़ डॉलर का राजस्व कमाया था।

First Published : February 27, 2023 | 12:31 PM IST