कंपनियां

डॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित

Dr. Lal PathLabs Q2 Results: कंपनी ने इस प्रदर्शन का श्रेय परीक्षणों की बढ़ी संख्या और खासकर तीसरे और चौथी श्रेणी के शहरों में अपने विस्तार को दिया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 01, 2025 | 10:22 AM IST

डॉ. लाल पैथलैब्स का वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 16.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 152 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना 10.7 प्रतिशत बढ़कर 731 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस प्रदर्शन का श्रेय परीक्षणों की बढ़ी संख्या और खासकर तीसरे और चौथी श्रेणी के शहरों में अपने विस्तार को दिया।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया। उसने बोनस इश्यू की भी घोषणा की जिसके तहत रिकॉर्ड तिथि पर कंपनी के शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा।

अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 7 नवंबर है, जबकि बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

First Published : November 1, 2025 | 10:22 AM IST