कंपनियां

गेमिंग बैन से चर्चा में आई नज़ारा टेक्नोलॉजीज ने UK की कंपनी को 18 करोड़ का लोन दिया

कंपनी ने इस संबंध में 26 अगस्त 2025 को एक नियामकीय फाइलिंग के जरिए जानकारी दी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2025 | 4:20 PM IST

गेमिंग और डिजिटल मीडिया क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज की तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने कंपनी की UK आधारित शाखा, नज़ारा टेक्नोलॉजीज UK लिमिटेड को करीब ₹17.73 करोड़ का लोन दिया है। यह लोन कार्यशील पूंजी (वर्किंग कैपिटल) की जरूरतों और विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए दिया गया है। कंपनी ने इस संबंध में 26 अगस्त 2025 को एक नियामकीय फाइलिंग के जरिए जानकारी दी। फाइलिंग के अनुसार, सभी लोन एक या अधिक किश्तों में दिए जाएंगे।

इस लोन व्यवस्था के तहत:

  • किडोपिया इंक, जो कि पेपर बोट ऐप्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है (और पेपर बोट खुद नज़ारा की सहायक कंपनी है), उसने USD 1,000,000 (लगभग ₹8.73 करोड़) तक का लोन नज़ारा UK को दिया है।
  • स्पोर्ट्सकीड़ा इंक, जो कि एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (नज़ारा की एक और सहायक कंपनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है, उसने USD 572,443 (लगभग ₹5 करोड़) तक का लोन प्रदान किया है।
  • वहीं, नज़ारा टेक्नोलॉजीज (मॉरीशस) ने नज़ारा UK को GBP 367,000 (लगभग ₹4 करोड़) तक का लोन दिया है।

कंपनी ने कहा कि ये सभी लोन नज़ारा UK की व्यापारिक जरूरतों, अधिग्रहण योजनाओं और विस्तार की रणनीतियों को समर्थन देने के लिए दिए गए हैं। यह कदम नज़ारा टेक्नोलॉजीज के अंतरराष्ट्रीय विस्तार और रणनीतिक निवेश की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published : August 27, 2025 | 4:20 PM IST