एमेजॉन रिटेल इंडिया ने आज कहा है कि उसने किसानों से सीधे माल खरीदने के लिए गुजरात में प्रवेश किया है। कंपनी ने इसके लिए राज्य के साबरकांठा जिले के प्रांतीज में कलेक्शन सेंटर बनाया है। ई-कॉमर्स फर्म ने कहा कि इसका मकसद गुजरात के किसानों की स्थिति मजबूत करना और ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता के फल व सब्जियां मुहैया कराना है।
फर्म ने कहा कि यह संग्रह केंद्र किसानों को तेजी से, बेहतर, पारदर्शी मूल्य के हिसाब से भुगतान सुनिश्चित करना और किसानों का मार्गदर्शन करना है।
इसके अलावा इस सुविधा का मकसद फलों व सब्जियों की तमाम स्थानीय व असल किस्मों को मुहैया कराना है। गुजरात में कलेक्शन सेंटर बनाने की वजह पूछे जाने पर एमेजॉन रिटेल के राजेश प्रसाद ने कहा कि इस केंद्र से पड़ोसी राज्यों, मुंबई और पुणे में फलों व सब्जियों की स्थानीय किस्में पहुंचाई जा सकेंगी।