एशियन पेंट्स पर अलग-अलग राय

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:17 AM IST

एशियन पेंट्स एक प्रीमियम ब्लू-चिप कंपनी है और उसका प्रदर्शन काफी हद तक घरेलू खपत पर और कुछ हद तक औद्योगिक एवं कॉरपोरेट खपत पर आधारित है। कंपनी 21 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। अग्रणी ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे के बाद विरोधाभासी राय जाहिर किए हैं और उन अपेक्षाओं पर गौर करना काफी दिलचस्प है।
पहली तिमाही के नतीजे जारी करने से पहले अपनी प्रस्तुति में कंपनी ने जबरदस्त महंगाई के बारे में चेताया था। कंपनी ने कहा था कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी से उसका मार्जिन प्रभावित होगा और यह एक ऐसी चिंता है जो फिलहाल बरकरार रहेगी। पेट्रोकेमिकल्स एक प्रमुख कच्चा माल है और इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। दूसरी तिमाही के दौरान भी लागत में तेजी बरकरार रहेगी। एशियन पेंट्स ने जुलाई में कीमतों में मामूली वृद्धि (पोर्टफोलियो में औसतन करीब 1 फीसदी) की भी घोषणा की थी ताकि बढ़ी हुई लागत के बोझ को आगे खिसकाया जा सके।
अच्छी बात यह है कि कंपनी को मांग परिदृश्य के सकारात्मक बने रहने की उम्मीद है और वह लंबे दीवाली सीजन को लेकर काफी आशान्वित है। कंपनी का मानना है कि अच्छे मॉनसून से ग्रामीण मांग को बल मिलेगा। साथ ही स्थिति के सामान्य होने के लिए कोविड की तीसरी लहर को रोकना आवश्यक है। वास्तव में इस साल मॉनसून काफी अच्छा रहा और अब तक कोई तीसरी लहर नहींं आई है।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया खपत रिपोर्ट में उम्मीद जताई थी कि दूसरी तिमाही में एशियन पेंट्स का शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़कर 973.1 करोड़ रुपये हो सकता है जबकि तिमाही आधार पर इसमें 69.4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। जबकि शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर करीब 42 फीसी और तिमाही आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 7,597.3 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 58.6 फीसदी बढ़कर 1,448.9 करोड़ रुपये हो सकता है। कंपनी की रेटिंग ‘स्थिर’ बरकरार रही है।
पहली तिमाही के बाद जब बाजार मूल्य करीब 3,145 रुपये था तो ब्रोकरेज फर्मों और विश्लेषकों की ओर से सुझाव दिए जाने लगे थे। एचएसबीसी ने इसे 3,500 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है जो अब भी बरकरार है। सीएलएसए ने भी 3,275 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ बाय/आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
मैक्वेरी ने 3,500 रुपये के लक्षित मूल्य के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जिसे बाद में 4,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया। जेपी मॉर्गन ने 3,575 रुपये का लक्षित मूल्य निर्धारित किया है।

First Published : October 13, 2021 | 11:25 PM IST