अदाणी समूह धारावी झुग्गी-बस्ती के पात्र निवासियों को 350 वर्ग फुट के नए फ्लैट की पेशकश करेगा। अडाणी समूह महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से धारावी झोपड़पट्टी का पुनर्विकास कर रहा है।
समूह ने दावा किया कि इन फ्लैट का आकार झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं के तहत प्रस्तावित आकार से ‘17 प्रतिशत अधिक’ है। समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार, नए फ्लैट में रसोई और शौचालय होंगे। इससे पहले अनौपचारिक बस्तियों के निवासियों को 269 वर्ग फुट के मकान दिए जाते थे।
राज्य सरकार ने उन्हें 2018 से 315-322 वर्ग फुट के मकान देना शुरू किए थे। अडाणी समूह ने नवंबर, 2022 में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती के पुनर्निर्माण का ठेका हासिल किया था।