इंडिगो को नुकसान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 8:21 PM IST

इंटरग्लोब एविएशन को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में लगभग 871 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंटरग्लोब देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का परिचालन करती है। इंडिगो को इससे एक साल पहले की समान अवधि में 595.8 करोड़ रुपये का कारोपरांत लाभ हुआ था। मार्च 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 8,299.1 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से विमान परिचालन बंद होने से उसकी आमदनी पर काफी असर पड़ा।

First Published : June 2, 2020 | 10:49 PM IST