डाबर नए संयंत्र पर 550 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:22 AM IST

रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया मध्य प्रदेश में 550 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से एक नया संयंत्र स्थापित कर रही है। गाजियाबाद की इस कंपनी ने कहा कि यह किसी खास जगह पर कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
कंपनी अपने नए संयंत्र के लिए 51 एकड़ भूमि पहले ही हासिल कर चुकी है। उसने शुरुआती चरण के निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है जिसे चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरा होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए हाल में शुरू की गई उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के अलावा डाबर ने अपनी योजना को साकार करने के लिए राज्य सरकार की मेगा प्रोजेक्ट्स स्कीम का भी लाभ उठाया है।
डाबर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘नया संयंत्र हमें न केवल आयुर्वेदिक उत्पादों एवं दवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता में विस्तार के लिए आवश्यक जगह उपलब्ध कराएगा बल्कि इससे हमें भविष्य के लिए अभिनव खाद्य उत्पादों को विकसित करने और लॉन्च करने में भी मदद मिलेगी। यह नया कारखाना दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक उत्पाद एवं दवा विनिर्माता और भारतीय फूड ऐंड बेवरिजेस श्रेणी में बाजार की अग्रणी कंपनी के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।’
इंदौर के समीप स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित इस संयंत्र से शुरू में करीब 1,250 लोगों के लिए और अंतिम चरण में 3,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। कंपनी इन नई इकाइयों से खाद्य उत्पाद, आयुर्वेदिक दवाऔर स्वास्थ्य के लिए पूरक उत्पाद तैयार करने की योजना बना रही है।

First Published : June 23, 2021 | 11:43 PM IST