डाबर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन अमित बर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी भी वो कंपनी में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर काम करते रहेंगे। उनका इस्तीफा 10 अगस्त से ही प्रभावी है। शुक्रवार को फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स के तहत आने वाली दिग्गज कंपनी डाबर ने इसकी जानकारी बीएसई को दी थी।
2019 से इस पद पर थे
अमित बर्मन 2019 से कंपनी में इस पद पर काबिज थे। 2019 से 2022 तक तीन साल तक उन्होंने इसकी जिम्मेदारी संभाली। 2007 में वो कंपनी के वाइस चेयरमैन बने थे। साल 1999 में वो डाबर फूड्स के सीईओ के रूप में कंपनी से जुड़े थे।
मोहित बर्मन बने नए चेयरमैन
डाबर इंडिया के नॉन एक्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन रहे मोहित बर्मन को 11 अगस्त 2022 से बतौर चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्हें अगले पांच साल के लिए इस पद की जिम्मेवारी दी गई है। बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नॉन साकेत बर्मन को एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है।
इस साल मामूली फायदा
डाबर इंडिया का जून में खत्म तिमाही में कुल मुनाफा 441.06 करोड़ रुपये था। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 438.30 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर मार्केट को दी जानकारी के अनुसार बीते तिमाही में कंपनी की कुल आय 2,822.43 करोड़ थी जो पिछले बर्ष समान अवधि में 2,611.54 करोड़ थी। अगर बात खर्च की करें तो बीते तिमाही में 2,358.52 करोड़ रुपये थी जो पिछले साल की समान अवधि में 2,128.32 करोड़ रुपये थी।