रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के ऋणदाता नवी मुंबई, जहां दिवालिया दूरसंचार कंपनी का मुख्यालय भी स्थित है, में इसकी 56 हेक्टेयर की संपत्ति बेचने के लिए देश के शीर्ष कॉर्पोरेट घरानों और रियल एस्टेट डेवलपरों से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, जिनमें मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) भी शामिल है। सूत्रों ने कहा कि उन्हें इसकी बिक्री से 8,000 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है।
ऋणदाता इस संपत्ति – धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (डीएकेसी) को बेचने के लिए संभावित खरीदारों के संपर्क में हैं और नजदीक के क्षेत्र में नए हवाई अड्डे के निर्माण के कारण अधिक दाम मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा ‘यह जमीन बेचने के लिए एक निवेश बैंकर नियुक्त किया जाएगा। वह इमारत और भूखंड बेचने के लिए शीर्ष कंपनियों तथा रियल एस्टेट डेवलपरों से संपर्क करेगा, जो डेटा सेंटरों, नए होटलों और आवासीय विकास के लिए बेहतरीन है।’
सूत्र ने कहा कि इसे नीलामी के जरिये बेचा जाएगा। आरआईएल के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक संपत्ति के अधिग्रहण का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।