बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के लेनदारों की बैठक आज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:57 PM IST

संकटग्रस्त बल्लारपुर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लेनदारोंं की आज बैठक हो रही है। इस कंपनी के परिसमापन आवेदन पर एनसीएलटी का मुंबई पीठ 25 जनवरी को सुनवाई करेगा। वित्तीय लेनदारों का महज 3,100 करोड़ रुपये का दावा है। बल्लारपुर इंडस्ट्रीज ने बीएसई को सूचित किया, कंपनी के लेनदारों की बैठक मंगलवार 18 जनवरी को बुलाई गई है। 6 जनवरी को कंपनी ने बीएसई को सूचित किया था कि कंपनी की परिसमापन याचिका पर एनसीएलटी में 3
जनवरी को सुनवाई होनी थी, जो नहीं हो पाई। अब इसे 25 जनवरी, 2022 के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
बैंकरों ने कहा कि यह महज आवेदन है और परिसमापन के लिए आवेदन जमा कराने भर से पूरा मामला खत्म नहीं हो जाता। समाधान प्रक्रिया में कंपनी को चालू हालत में बेचने पर भी विचार हो सकता है।
दिवालिया संहिता के तहत बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के लिए कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया तब शुरू हुई जब एनसीएलटी ने 17 जनवरी, 2020 को आदेश पारित किया। कंपनी लिखने व प्रकाशन वाले कागज, कॉपियर पेपर, वाटर माक्र्ड पेपर, फूड ग्रेड पेपर आदि के विनिर्माण से जुड़ी है। कंपनी का एकीकृत विनिर्माण संयंत्र यमुनानगर हरियाणा मेंं है और रेयॉन ग्रेड वुड पल्प केंद्र तेलंगाना के कमलापुरम में है।

First Published : January 17, 2022 | 11:25 PM IST