फिनटेक स्टार्टअप क्रेड यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर के कुल कारोबार) की जमात में शामिल होने वाली सबसे बड़ी देसी कंपनी बन गई है। कंपनी ने डी शृंखला के निवेश दौर के तहत निवेशकों से 21.5 करोड़ डॉलर जुटाते हुए यह मुकाम हासिल किया है। इस निवेश दौर का नेतृत्व नए निवेशक फाल्कन एज कैपिटल और मौजूदा निवेशक कोट्यू मैनेजमेंट ने किया। इस दौर में इनसाइट पार्टनर्स भी शामिल हुई और डीएसटी ग्लोबल, आरटीपी ग्लोबल, टाइगर ग्लोबल, ग्रीनओक्स कैपिटल, ड्रैगोनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप एवं सोफिना जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया।
इस वित्त पोषण के साथ ही क्रेड का निवेश बाद मूल्यांकन बढ़कर 2.2 अरब डॉलर हो गया। क्रेड अपनी टीम को ईसॉप्स पुनर्खरीद का एक अन्य अवसर उपलब्ध कराएगी। इसके तहत कंपनी 50 लाख डॉलर के ईसॉप्स की पुनर्खरीद करेगी। बेंगलूरु के इस स्टार्टअप ने अब तक 44 करोड़ डॉलर से अधिक की रकम जुटाई है।
क्रेड के संस्थापक और उद्यमी कुणाल शाह ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा, ‘हम रकम जुटाने के इन प्रयासों को क्रेड के सदस्यों के लिए फायदेमंद परिवेश तैयार करने और हितधारकों के साथ मूल्य साझा करने के एक अवसर के रूप में देखते हैं। इसलिए हमें यह घोषणा करते हुए भी प्रसन्नता हो रही है कि क्रेड की यात्रा में योगदान करने वाले टीम सदस्यों के लिए 50 लाख डॉलर के ईसॉप्स की पुनर्खरीद की जाएगी।’ शाह ने इस स्टार्टअप की स्थापना अप्रैल 2018 में की थी। इससे पहले 2010 में उन्होंने फ्रीचार्ज की स्थापना की थी जिसका 2015 में 45 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत स्नैपडील ने अधिग्रहण किया था। भारत में क्रेडिट कार्ड श्रेणी के विस्तार के साथ ही कंपनी उसे जिम्मेदार वर्ताव को आकार देने, उपयोग के नए मामलों की परिकल्पना करने और सदस्यों के लिए एक लाभकारी प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए एक बड़े अवसर के तौर पर देखती है। देश में फिलहाल 5.5 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं और इस उद्योग के 2020 से 25 के दौरान 25 फीसदी की सीएजीआर के साथ बढऩे की संभावना है।
शाह ने क्रेड के कर्मचारियों के भेजे एक ईमेल में कहा है, ‘हालांकि मूल्यांकन एक ऐसा पड़ाव है जिसका कई लोग जश्न मनाते हैं लेकिन हम इसे सदस्यों के लिए मूल्य सृजित करने की एक जिम्मेदारी और अवसर के तौर पर देखते हैं। पिछले ढाई वर्षों के दौरान हमने 35 फीसदी प्रीमियम क्रेडिट कार्डधारकों और भारत में मासिक आधार पर 22 फीसदी क्रेडिट कार्ड भुगतान के प्रॉसेसिंग के साथ तेजी से विकास किया है।’
पिछले दो वर्षों के दौरान क्रेड सदस्यों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच चुकी है जिनका औसत क्रेडिट स्कोर 830 है। इसी साल जनवरी में क्रेड ने नए निवेशक फाल्कन एज कैपिटल और मौजूदा निवेशक कोट्यू मैनेजमेंट के नेतृत्व में 8.1 करोड़ डॉलर जुटाए थे।