एसबीआई लाइफ में 2 प्रतिशत हिस्सा बेचेगा सीपीपीआईबी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:13 AM IST

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाने की योजना बनाई है। ये शेयर 1,159 रुपये और 1,220 रुपये के दायरे में पेश किए जाएंगे। 
ऊपरी शेयर भाव दायरे के हिसाब से इस शेयर बिक्री से सीपीपीआईबी को 2,440 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

एसबीआई लाइफ का शेयर 1,220 रुपये पर बंद हुआ, जो पूर्ववर्ती दिन के बंद भाव से 1.64 प्रतिशत कम है। यदि मांग मजबूत दिखी तो सीपीपीआई के पास पूरी हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी है। मौजूदा समय में कनाडाई निवेश प्रबंधक का जीवन बीमा कंपनी में 2.86 प्रतिशत हिस्सा है।

First Published : September 9, 2021 | 9:08 AM IST