facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

पीई-वीसी फंडिंग से कंपनियों का संचालन उत्कृष्ट

बीएफएसआई इनसाइट समिट में निजी इक्विटी के प्रभाव और विभिन्न श्रेणियों के निवेश पर चर्चा

Last Updated- November 08, 2024 | 11:05 PM IST
heads of top PE firms

अग्रणी प्राइवेट इक्विटी फर्मों के सीईओ ने आज यहां कहा कि ज्यादा निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश ने भारतीय कंपनियों के बीच संचालन की उत्कृष्टता और जवाबदेही को बढ़ावा दिया है। इससे उनके मूल्यांकन बेहतर हो रहे हैं। बेन कैपिटल में पार्टनर (प्राइवेट इक्विटी) आशिष कोटेचा ने बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट में कहा कि निवेश करने के बाद उच्च संचालन मानकों का एक तत्व होता है, जो सही राह चुनने और दीर्घकालिक दृष्टिकोण लेने के लिहाज से रणनीति का एक अवयव होता है।

क्योंकि हमारे पास लंबा दायरा होता है जिसके भीतर कंपनियां इन व्यवसायों का निर्माण करना चाहती हैं। कोटेचा ने जोर दिया कि निजी इक्विटी के मूल्य का सबसे मजबूत संकेतक दीर्घकालिक ट्रैक रिकॉर्ड और पोर्टफोलियो कंपनियों पर मापने योग्य प्रभाव होता है।

ब्लैकसॉइल कैपिटल के सह-संस्थापक और एमडी अंकुर बंसल ने कहा कि सार्वजनिक बाजारों पर बढ़ते ध्यान ने कई व्यवसायों को बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की है। बंसल ने कहा कि व्यवसाय के मूल तत्वों से कारोबार को ठीक किया जाता है क्योंकि अंततः सार्वजनिक बाजार अब उनके लिए बाहर निकलने की नई राह बन गई है।

व्यावसायिक दृष्टिकोण से जब मैं अपनी तरफ से देखता हूं तो देखता हूं कि ऋण की मांग कई गुना बढ़ गई है क्योंकि इक्विटी की आपूर्ति कम हो गई है। अधिक से अधिक लोग पूंजी के अन्य जरियों की तलाश कर रहे हैं और वह उनके लिए पूंजी तक पहुंचने का महत्त्वपूर्ण तरीका बन गया है।

मल्टीपल्स ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुधीर वारियर ने कहा कि अधिकांश उच्च-गुणवत्ता वाले संस्थागत निवेशक, वैश्विक पेंशन फंड, संस्थान कई वर्षों से निजी इक्विटी को बहुत करीब से देख रहे हैं और वे भारतीय संदर्भ में वही संचालन व्यवस्था लाते हैं। इसलिए फंडों में गवर्नेंस की संरचना बहुत अच्छी तरह से विकसित हुई हैं। कुल मिलाकर आप पाएंगे कि निजी इक्विटी फंड अच्छी तरह से प्रशासित हैं।

समारा कैपिटल के प्रबंध निदेशक अभिषेक काबरा ने भारत में पीई निवेश को तीन श्रेणी में बांटा है : वेंचर कैपिटल, ग्रोथ कैपिटल और बायआउट फंड। वेंचर कैपिटल फंड प्राथमिक तौर पर उन संस्थापकों को सहायता देते हैं जो अपना कारोबार स्थापित करना चाहते हैं।

ग्रोथ कैपिटल आईपीओ की तैयारी करने वाली कंपनियों पर नजर रखते हैं और उन्हें नए उत्पादों और बाजारों में विस्तार में मदद करते हैं।

First Published - November 8, 2024 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट