कंपनियां

Kia, Hyundai ने अपनी 90 हजार गाड़ियों को बुलाया वापस, ये है बड़ी वजह

Kia, Hyundai के अनुसार, इन गाड़ियों के आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 09, 2023 | 10:32 AM IST

ह्युंडै (Hyundai) और किआ (Kia) ने अमेरिका में 91 हजार गाड़ियों को वापस मंगाया है। इन कारों में आग लगने के खतरे के कारण रिकॉल किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ह्युंडै की 52 हजार और किआ की 40 हजार कारें।

ये भी पढ़ें : Hyundai Exter को टक्कर देने के लिए Tata ने लॉन्च की Punch CNG, जानें कीमत

गाड़ी बाहर पार्क करने की सलाह

दोनों कंपनियों ने आग लगने के खतरे के कारण सभी कार मालिकों को गाड़ी पार्क करने की सलाह दी है, जब तक की इनकी रिपेयरिंग नहीं हो जाती।

इन मॉडल को बुलाया जा सकता है वापस

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन गाड़ी के मॉडलों को रिकॉल करने के आसार हैं, उनमें हुंडई 2023-2024 पैलिसेड, 2023 टक्सन, सोनाटा, एलांट्रा और कोना के साथ-साथ 2023-2024 की सेल्टोस, 2023 किआ सोल, स्पोर्टेज वाहन शामिल हैं।

इन गाड़ियों में पाई गई ये दिक्कत

दोनों कार कंपनियों के अनुसार, इन गाड़ियों के आईडल स्टॉप एंड गो ऑयल पम्प एसेंबली के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर्स में दिक्कत है। साथ ही गाड़ियों के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स में खराबी के कारण इन कारों में ओवरहीटिंग जैसी समस्या भी आ सकती है, जिसके कारण आग लगने का खतरा ज्यादा है। साथ ही शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है जिससे इसके कंट्रोलर्स को झटका लगने के आसार हैं।

इतनी गाड़ियों में लग चुकी है आग

Kia की अब तक 6 गाड़ियां में आग की घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं, जबकि ह्युंडै के सामने 4 घटनाएं आ चुकी हैं। हालांकि, किसी के घायल होने या कोई और दुर्घटना की खबर सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें : Volvo C40 Recharge: इंतजार हुआ खत्म! इस तारीख को लॉन्च होगी वोल्वो की नई ईवी कार

First Published : August 5, 2023 | 4:43 PM IST