पंजीयक एवं स्थानांतरण एजेंटों (आरटीए) केफिन टेक्नोलॉजीज और कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (कैम्स) ने गुरुवार को निवेश प्रबंधन प्लेटफॉर्म एमएफसेंट्रल को पेश किया।
जुलाई में बाजार नियामक सेबी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि आरटीए को एमएफ यूनिट की खरीदारी और बिकवाली के लिए संयुक्त रूप से अंतर-संचालित प्लेटफॉर्म विकसित करना चाहिए।
एमएफसेंट्रल भारत में म्युचुअल फंडों के उद्योग संगठन एम्फी की भागीदारी में केफिनटेक और कैम्स का सामूहिक प्रयास है। इस उद्योग में पहली बार एमएफसेंट्रल एक मंच पर पूरे एमएफ उद्योग के साथ निवेशक लाइफसाइकल इंगेजमेंट तक डिजिटल पहुंच की पेशकश कर रहा है।
इस पेशकश के अवसर पर सेबी के पूर्णकालिक सदस्य माधबी पुरी बुच ने कहा, ‘मौजूदा समय में, यह महत्वपूर्ण है कि उद्योग उत्पाद-केंद्रित से वास्तविक रूप से सेवा आधारित हो रहा है। पहली बार, मैं यह अहसास कर रहा हूं और मान रहा हूं कि इस पहल में हमने ग्राहक को वास्तव में प्राथमिकता दी है।’ एमएफसेंट्रल का विस्तार तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में गैर-वाणिज्यिक लेनदेन (निवेशकों के सेवा अनुरोध), वित्तीय पोर्टफोलियो को समझना, और खाता स्टेटमेंट को अन्य फीचर्स से जोडऩा शामिल होगा। अगले दो चरणों में मोबिलिटी प्लेटफॉर्म की पेशकश, वित्तीय लेनदेन, और विभिन्न मूल्यवर्धित सेवाओं के लिए इकोसिस्टम भागीदारों को जोडऩे पर ध्यान दिया जाएगा।
कैम्स के प्रबंध निदेशक अनुज कुमार ने कहा, ‘प्लेटफॉर्म म्युचुअल फंड सेवाओं में प्रक्रिया को आसान बनाने और लगने वाले समय में कमी लाने के साथ साथ सुरक्षित पहुंच उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा।’
