कंपनियां

Coca Cola India का 57 फीसदी बढ़ा मुनाफा, कमाए 722.44 करोड़ रुपये; बिक्री में भी हुआ दमदार इजाफा

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,521 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की 3,121 करोड़ रुपये की बिक्री से 44.9 फीसदी अधिक है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- November 01, 2023 | 11:23 PM IST

कोका कोला इंडिया का वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध लाभ 722.44 करोड़ रुपये रहा। यह जानकारी बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के वित्तीय आंकड़ों से मिली है। कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022 के 460.35 करोड़ रुपये से 56.9 फीसदी बढ़ा है।

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 4,521 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की, जो पिछले वित्त वर्ष की 3,121 करोड़ रुपये की बिक्री से 44.9 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने कहा, ‘राजस्व में यह दोहरे अंक की वृद्धि का कारण मात्रा में इजाफा मूल्य-मिश्रण के कारण है और बिक्री में समग्र वृद्धि मुख्य रूप से किफायती मूल्य बिंदुओं और ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ने के कराण है।’ कंपनी ने कहा कि उसने रणनीतिक रूप से ग्रामीण इलाकों के बाजारों पर विशेष ध्यान देने के साथ सामान्य व्यापार चैनल में वितरण बढ़ाने पर ध्यान दिया है।

कंपनी ने कहा, ‘हमारे उत्पाद अब 45 लाख दुकानों पर मौजूद हैं, जो वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के समय के 28 लाख दुकानों से ज्यादा है।’ कंपनी ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं से अधिक जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए उसने अपना विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च बढ़ाया है।

यह चलन वित्त वर्ष 2024 में भी जारी है, क्योंकि थम्स अप, लिम्का और स्प्राइट की निर्माता कंपनी उपभोक्ताओं की मांग को बढ़ाने के लिए त्योहारी सीजन के साथ-साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप पर भरोसा कर रही है।

इस बीच कोका कोला कंपनी ने 29 सितंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में भारत में मजबूत वृद्धि देखी। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का पालन करती है।

First Published : November 1, 2023 | 10:41 PM IST