Coal India Q4FY24 Results: भारत में 80 फीसदी से ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाली कोल इंडिया (Coal India) ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज बताया कि चौथी तिमाही के दौरान उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (net profit) 26.2 फीसदी बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 6,875.07 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
कोल इंडिया की कमाई में 2024 की मार्च तिमाही के दौरान कमी देखने को मिली। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 37,410.39 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,152.34 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 1.94 फीसदी कम हुआ है।
एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल लाभांश (डिविडेंड) की मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स से सालाना आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड की रकम निवेशको के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कोल इंडिया ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम 1.77 फीसदी कम हो गई है। Q4FY24 में कंपनी ने 39,654.50 करोड़ रुपये की समेकित आय (consolidated income) दर्ज की, जबकि Q4FY23 में यह 40,371.51 करोड़ रुपये रही थी।
महारत्न कंपनी कोल इंडिया का पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में नेट मुनाफा 17.75 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने FY24 में 37,402.29 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि एक वित्त वर्ष पहले यानी FY23 में 31,7 63.23 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 1,42,323.98 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 1,38,251.91 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में एक वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.94 फीसदी बढ़ा है।
आज यानी 2 मई को कोल इंडिया के शेयर NSE पर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 452 रुपये पर बंद हुए, जबकि ओपनिंग 457.55 रुपये पर हुई थी। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 459.55 के हाई लेवल तक ही जा सके।
एक साल की बात की जाए तो कोल इंडिया के शेयरों में 108 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक साल पहले इसके शेयर करीब 219 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, 6 महीने में इसके शेयरों में 54 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।