facebookmetapixel
CBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरार

Coal India Q4 Results 2024: सबसे बड़ी कोयला कंपनी का 26 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Coal India का Q4FY24 में रेवेन्यू 1.94 फीसदी कम हुआ है।

Last Updated- May 02, 2024 | 7:43 PM IST
कोल इंडिया

Coal India Q4FY24 Results: भारत में 80 फीसदी से ज्यादा कोयला उत्पादन करने वाली कोल इंडिया (Coal India) ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज बताया कि चौथी तिमाही के दौरान उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (net profit) 26.2 फीसदी बढ़कर 8,682.20 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी ने 6,875.07 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

कोल इंडिया की कमाई में 2024 की मार्च तिमाही के दौरान कमी देखने को मिली। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू घटकर 37,410.39 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,152.34 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 1.94 फीसदी कम हुआ है।

कोल इंडिया देगी 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड

एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल लाभांश (डिविडेंड) की मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स से सालाना आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड की रकम निवेशको के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बढ़ी इनकम

कोल इंडिया ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड इनकम 1.77 फीसदी कम हो गई है। Q4FY24 में कंपनी ने 39,654.50 करोड़ रुपये की समेकित आय (consolidated income) दर्ज की, जबकि Q4FY23 में यह 40,371.51 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 24 में कैसी रही कोल इंडिया की परफॉर्मेंस

महारत्न कंपनी कोल इंडिया का पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में नेट मुनाफा 17.75 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने FY24 में 37,402.29 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि एक वित्त वर्ष पहले यानी FY23 में 31,7 63.23 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 1,42,323.98 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 1,38,251.91 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में एक वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2.94 फीसदी बढ़ा है।

कोल इंडिया की शेयर प्राइस में गिरावट

आज यानी 2 मई को कोल इंडिया के शेयर NSE पर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 452 रुपये पर बंद हुए, जबकि ओपनिंग 457.55 रुपये पर हुई थी। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 459.55 के हाई लेवल तक ही जा सके।

एक साल की बात की जाए तो कोल इंडिया के शेयरों में 108 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक साल पहले इसके शेयर करीब 219 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, 6 महीने में इसके शेयरों में 54 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

First Published - May 2, 2024 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट