मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इंटरनेशनल का भारतीय टेलीविजन नेटवर्क बिजनेस देखती है, के मुख्य कार्याकारी अधिकारी कुणाल दासगुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि दासगुप्ता के कार्यकाल के दौरान चैनलों की श्रेणी में सोनी दूसरे नंबर पर पहुंच गया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उसने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का दस वर्षीय वैश्विक प्रसारण अधिकार भी हासिल किया। कंपनी की ओर से मनजीत सिंह को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।
