सेल्युकॉम करेगी 500 करोड़ रुपये का कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:42 AM IST

सेलफोन एवं लैपटॉप की रिटेल शृंखला आरपीजी सेल्युकॉम ने चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


कंपनी ने पिछले साल 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आरपीजी सेल्युकॉम के कार्यकारी निदेशक विकास तवानी ने कहा, ‘हमारे लिए यह लक्ष्य प्राप्त करने योग्य है क्योंकि चालू वित्त वर्ष में हम अपने खुदरा स्टोरों की मौजूदा संख्या 200 को बढ़ाकर 500 तक करेंगे।’

मुम्बई के उपनगरीय शहर गोरेगांव में कंपनी के 200वें स्टोर के उद्धाटन अवसर पर तवानी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 300 अतिरिक्त स्टोरों को खोलने के साथ आरपीजी सेल्युकॉम की पहुंच देश के 25 शहरों में हो जाएगी। फिलहाल देश भर में 18 शहरों में कंपनी के प्रमुख स्टोर काम कर रहे हैं।

First Published : June 19, 2008 | 11:13 PM IST