facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

केनरा बैंक को 3,334.5 करोड़ रुपये का घाटा

Last Updated- December 15, 2022 | 8:03 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने मार्च 2020 में समाप्त चौथी तिमाही में 3,334.5 करोड़ रुपये का कर-पूर्व नुकसान दर्ज किया है। बैंक को शुद्घ ब्याज आय में गिरावट और कर्मचारी लागत में वृद्घि की वजह से इस नुकसान का सामना करना पड़ा है।
बैंक ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 2,550 करोड़ रुपये का कर-पूर्व नुकसान दर्ज किया था। बेंगलूरु स्थित बैंक ने वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के 551.5 करोड़ रुपये के शुद्घ नुकसान की तुलना में वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 3,259.3 करोड़ रुपये का शुद्घ नुकसान दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2020 के लिए बैंक ने 2,235.7 करोड़ रुपये का शुद्घ नुकसान दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2019 में उसे 347 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ हासिल हुआ था। ये आंकड़े बैंक के प्रमुख प्रदर्शन पर आधारित हैं और इनमें सिंडिकेट बैंक के आंकड़े शामिल नहीं हैं जिसका 1 अप्रैल 2020 को उसके साथ विलय हुआ है।
केनरा बैंक का शेयर बीएसई पर 3.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.45 रुपये पर बंद हुआ। बैंक को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान फंसे कर्ज के एवज में 5,375.38 करोड़ रुपये का भारी भरकम प्रावधान करना पड़ा। हालांकि, पिछले साल भी इसी अवधि में बैंक ने 5,523.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। समीक्षाधीन अवधि के लिए उसकी शुद्घ ब्याज आय 9.35 प्रतिशत तक घटकर 3,319 करोड़ रुपये रह गई। शुल्क, कमीशन समेत अन्य आय चौथी तिमाही में 18.83 प्रतिशत बढ़कर 2,175 करोड़ रुपये पर रही।
चौथी तिमाही में केनरा बैंक के लिए कर्मचारी लागत बढ़कर 2,175.2 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2019 की समान तिमाही में 1,146.9 करोड़ रुपये थी। प्रावधान और आकस्मिक खर्च चौथी तिमाही में 5,375.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2019 की समान तिमाही के 5,523.5 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) मार्च 2020 के अंत में सुधरकर 75.86 प्रतिशत हो गया, जो मार्च 2019 में 66.13 प्रतिशत था।

First Published - June 25, 2020 | 12:44 AM IST

संबंधित पोस्ट