जिंदल पॉलि फिल्म्स में ब्रुकफील्ड की हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:41 PM IST

जिंदल पॉलि फिल्म्स लिमिटेड (जेएफपीएल) ने गुरुवार को ऐलान किया कि अपने पैकेजिंग फिल्म कारोबार का अल्पांश हिस्सा बेचने के लिए उसने करार पर हस्ताक्षर किए हैं। यह करार ब्रुकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट के साथ 2,000 करोड़ रुपये में हुआ है।
इस लेनदेन से जेपीएफएल अपने पैकेजिंग फिल्म कारोबार को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक बना रही है, जो कुल राजस्व का करीब 85 फीसदी सृजित करता है और इस कंपनी में ब्रुकफील्ड की अल्पांश हिस्सेदारी होगी। जेपीएफएल के पास नॉन-वुवन बिजनेस यूनिट व अन्य कॉरपोरेट परिसंपत्तियों का स्वामित्व बना रहेगा।
जेपीएफएल में स्ट्रक्चर्ड इक्विटी इन्वेस्टमेंट के तहत नई सहायक में अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर और इक्विटी शेयर शामिल होगा, जो ब्रुकफील्ड को 25 फीसदी हिस्सेदारी देगा और इसके साथ वित्तीय प्रदर्शन भी जुड़ा  रहेगा। ब्रुकफील्ड ने इसके अलावा इन्वेस्टर राइट्स एग्रीमेंट भी किया है।
जेपीएफएल के मुख्य कार्याधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने कहा, ब्रुकफील्ड जैसे बड़े निवेशक के साथ रणनीतिक साझेदारी कर हम गर्व महसूस कर रहे हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तक पहुंच से वास्तव में हमें फायदा मिलेगा। यह लेनदेन जेपीएफएल की अग्रणी स्थिति और बढ़त की क्षमता भी बताता है।
उन्होंने कहा, नई सहायक कंपनी के बोर्ड में ब्रुकफील्ड की मौजूदगी हमें अंतरराष्ट्रीय गवर्नेंस के मानक तक भी ले जाएगा।
ब्रुकफील्ड के प्रबंध निदेशक देव संतानी ने कहा, हम भारत के अग्रणी फ्लेक्सिबल प्लास्टिक फिल्म विनिर्माता (पैकेजिंग उद्योग के लिए) जेपीएफएल संग साझेदारी कर खुशी महसूस कर रहे हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों मसलन खाद्य व स्वास्थ्यसेवा में उत्पादों के संरक्षण व हाइजिन आदि में अहम भूमिका निभाती है। जिंदल संग साझेदारी से हम कंपनी को बढ़त का मजबूत रिकॉर्ड बनाए रखने में मदद का इरादा रखते हैं।
यह लेनदेन आवश्यक मंजूरियों पर निर्भर करेगा और यह वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही मेंं पूरा होने की उम्मीद है।

First Published : March 17, 2022 | 11:44 PM IST