कंपनियां

ब्रुकफील्ड ने भारती एंटरप्राइजेज के साथ 5,000 करोड़ रुपये की डील की

Published by
प्रतिज्ञा यादव
Last Updated- May 02, 2023 | 12:07 AM IST

वै​श्विक निवेश फर्म ब्रुकफील्ड और भारती एंटरप्राइजेज ने चार कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए डील लगभग पूरी कर ली है। इन कमर्शियल प्रॉपर्टी में दिल्ली एयरोसिटी और गुरुग्राम में वर्ल्डमार्क की 5,000 करोड़ रुपये की संप​त्तियां शामिल हैं।

अन्य प्रॉपर्टियों में एयरटेल सेंटर और पैवीलियन मॉल शामिल हैं। भारती एंटरप्राइजेज और ब्रुकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हाई क्वालिटी की 33 लाख वर्ग फुट कमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए अपना ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की है।

भारती एंटरप्राइजेज ने एक बयान में कहा है, ‘इस सौदे के तहत, ब्रुकफील्ड द्वारा मैनेज किया जा रहा रियल एस्टेट फंड अब इस ज्वाइंट वेंचर में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रहा है, जबकि भारती एंटरप्राइजेज की 49 प्रतिशत भागीदारी बनी हुई है। सौदे के लिए एंटरप्राइज वैल्यू करीब 5,000 करोड़ रुपये है।’

भारती एंटरप्राइजेज की रियल एस्टेट इकाई भारती रियल्टी ने कमर्शियल, रिटेल और लाइफस्टाइल के नए प्रोडक्ट मिश्रण के साथ ग्रेड-A कम​र्शियल रियल एस्टेट में 50 लाख वर्ग फुट से अ​धिक हिस्सा विकसित किया है। भारती रियल्टी मौजूदा समय में दिल्ली एनसीआर में 1 करोड़ वर्ग फुट से अ​धिक रिटेल और मिश्रित इस्तेमाल वाले रियल एस्टेट क्षेत्र को विकसित कर रही है।

कंपनी अपनी शेष कमर्शियल प्रॉपर्टी का स्वामित्व एवं ऑपरेशन बरकरार रखेगी, जिनमें दिल्ली एयरोसिटी में भविष्य में तैयार किए जाने वाले करीब 1 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र का विकास भी शामिल है। साथ ही कंपनी प्रमुख स्थानों पर हाऊ क्वालिटी के कमर्शियल रियल एस्टेट विकास पर ध्यान बनाए रखेगी।

भारती एंटरप्राइजेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक हरजीत कोहली ने कहा, ‘उत्तर भारत में हमारी प्रमुख प्रॉपर्टियों के लिए ब्रुकफील्ड के साथ सौदा हमारे लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि इससे हमें रियल एस्टेट क्षेत्र में गहन अनुभव रखने वाले वै​श्विक इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेशक के साथ भागीदारी का मौका मिला है।’

First Published : May 2, 2023 | 12:07 AM IST