facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

Settlement: ब्रिकवर्क रेटिंग्स और ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने सेबी के साथ मामलों का निपटान किया

ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने 1.54 करोड़ रुपये देकर क्रेडिट रेटिंग नियम उल्लंघन मामले का निपटान किया, जबकि ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने फ्रंटरनिंग मामले में 14.62 लाख रुपये चुकाए।

Last Updated- December 04, 2024 | 10:51 PM IST
SEBI

ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने बाजार नियामक सेबी को 1.54 करोड़ रुपये का भुगतान कर मामले का निपटान कर दिया है। यह निपटान क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए तय नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। सेबी ने दिसंबर 2019 से जनवरी 2022 तक ब्रिकवर्क रेटिंग्स का निरीक्षण किया था और कई नियमों का उल्लंघन पाया।

परिणामस्वरूप नियामक ने ब्रिकवर्क का लाइसेंस रद्द कर दिया और एजेंसी को छह महीने के भीतर अपना कामकाज समेटने का निर्देश दिया। हालांकि साल 2023 में प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने लाइसेंस रद्द करने के सेबी के आदेश को दरकिनार करते हुए जुर्माने या निर्देश के लिए मामला वापस नियामक के पास भेज दिया था।

पंचाट ने ब्रिकवर्क के कुछ उल्लंघन सही पाए और सेबी ने दिसंबर 2023 में एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस निपटान के साथ ब्रिकवर्क रेटिंग्स के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही पूरी हो गई।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने 14.62 लाख रुपये चुकाकर मामला निपटाया

ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने बाजार नियामक सेबी के साथ एक मामले का निपटान कर लिया है। यह मामला उसके एक डीलर की कथित फ्रंटरनिंग से जुड़ा था। कंपनी ने निपटान की रकम के तौर पर 14.62 लाख रुपये का भुगतान किया। इसकी सिफारिश सेबी की उच्चाधिकार सलाहकार समिति ने की थी।

First Published - December 4, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट