ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने बाजार नियामक सेबी को 1.54 करोड़ रुपये का भुगतान कर मामले का निपटान कर दिया है। यह निपटान क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए तय नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। सेबी ने दिसंबर 2019 से जनवरी 2022 तक ब्रिकवर्क रेटिंग्स का निरीक्षण किया था और कई नियमों का उल्लंघन पाया।
परिणामस्वरूप नियामक ने ब्रिकवर्क का लाइसेंस रद्द कर दिया और एजेंसी को छह महीने के भीतर अपना कामकाज समेटने का निर्देश दिया। हालांकि साल 2023 में प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने लाइसेंस रद्द करने के सेबी के आदेश को दरकिनार करते हुए जुर्माने या निर्देश के लिए मामला वापस नियामक के पास भेज दिया था।
पंचाट ने ब्रिकवर्क के कुछ उल्लंघन सही पाए और सेबी ने दिसंबर 2023 में एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस निपटान के साथ ब्रिकवर्क रेटिंग्स के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही पूरी हो गई।
ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने 14.62 लाख रुपये चुकाकर मामला निपटाया
ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने बाजार नियामक सेबी के साथ एक मामले का निपटान कर लिया है। यह मामला उसके एक डीलर की कथित फ्रंटरनिंग से जुड़ा था। कंपनी ने निपटान की रकम के तौर पर 14.62 लाख रुपये का भुगतान किया। इसकी सिफारिश सेबी की उच्चाधिकार सलाहकार समिति ने की थी।