बीएमडब्ल्यू को 5-सीरीज में 3 गुना बिक्री की उम्मीद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:40 PM IST

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू, की भारतीय सहायक कंपनी अपनी 5-सीरीज सेडान की बिक्री तीन गुना करना चाहती है।


कंपनी चेन्नई में अपने संयंत्र में 5-सीरीज सेडान के साथ 3-सीरीज कारें भी बनाती है।?उसे इस साल के अंत तक 5-सीरीज की 900 कारें बिक जाने की उम्मीद है।


पिछले साल बिक्री के मामले में 3-सीरीज बाजी मार गई थी। इस मॉडल की 643 और 5 सीरीज में 300 कारें बिकी थीं। बीएमडब्ल्यू इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच सी-क्लास की कुल 574 कारें बेच चुकी है।

First Published : April 24, 2008 | 12:18 AM IST