सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करेगी बिड़ला कॉर्प

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:59 AM IST

एमपी बिड़ला समूह की मूल कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन सीमेंट उत्पादन की क्षमता साल 2025 तक 2.5 करोड़ टन करने की योजना बना रही है। कंपनी के पूर्णकालिक सदस्य और मुख्य कार्याधिकारी प्रचेता मजूमदार ने 100वीं सालाना आम बैठक में कहा कि अहम विस्तार के अगले चरण पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा, हम साल 2025 तक 2.5 करोड़ टन उत्पादन क्षमता और 90 फीसदी उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल चाहते हैं। यह मुख्य रूप से मैहर की क्लिंकर क्षमता और बिहार, उत्तर प्रदेश या हरियाणा और गुजरात के पश्चिमी इलाकों में ग्राइंडिंग यूनिट की दोगुनी कर हासिल की जाएगी। महाराष्ट्र के मुकुटबन में कंपनी की परियोजना उत्पादन क्षमता को 2 करोड़ टन पर पहुंचा देगी।
मुकुटबन में बिड़ला कॉरपोरेशन की 39 लाख टन क्षमता वाला संयंत्र निर्माणाधीन है। कंपनी के चेयरमैन हर्ष लोढ़ा ने शेयरधारकों से कहा, कामगारों की किल्लत और लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य बंद होने से इस परियोजना में देर हो रही है। उन्होंने कहा, कामगारों के वापस लौटने से निर्माण गति पकड़ रहा है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा। हम इस परियोजना को अगस्त 2021 तक पूरा करने में जुटे हैं।
हालांकि मजूमदार ने कहा कि कंपनी की योजना विदर्भ और महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों में बिक्री पर ध्यान केंद्रित करने की है जबकि मुंबई व पुणे में कम बिक्री की। 2-3 साल में मुकुटबन में पूर्ण क्षमता तक पहुंचा जाएगा। मौजूदा साल में बिड़ला कॉर्प चंदेरिया में 4 लाख टन की क्लिन क्षमता विस्तार पूरा करेगी, लेकिन कुंडानगंक में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना पर अस्थायी तौर पर विराम लगाने का फैसला लिया है।
भविष्य की तैयारी के तहत कंपनी बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी। लोढ़ा ने कहा, कंपनी के लॉजिस्टिक्स के कायापलट के लिए की गई पहल पटरी पर है। उन्होंने यह भी कहा कि मई के दूसरे हिस्से में कंपनी को रिकवरी नजर आने लगी थी। काफी ज्यादा अवरोध को देखते हुए जून बेहतर महीना रहा और यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि पूरा साल कैसा रहेगा। राष्ट्रीय लॉकडाउन और स्थानीय स्तर पर पाबंदी के कारण बिड़ला की बिक्री व लाभ पर असर पड़ा। उन्होंने कहा, इसके बावजूद हम मई में दाम बढ़ाने में कामयाब रहे। कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा एबिटा 1,421 करोड़ रुपये और अब तक का सबसे ज्यादा नकद लाभ 1,033 करोड़ रुपये हासिल किया है।

First Published : August 26, 2020 | 12:10 AM IST