कंपनियां

Netweb Technologies में बड़ा फेरबदल, CFO ने छोड़ा पद, शेयर ने एक साल में दिया 240% रिटर्न

Netweb Technologies ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी के फाइनेंशियल कंट्रोलर अंकित कुमार सिंघल को अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 16, 2024 | 11:12 AM IST

Netweb Technologies India ने बड़ी घोषणा की है कि कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) प्रवल जैन ने इस्तीफा दे दिया है। 14 नवंबर 2024 को उनके द्वारा दिया गया इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

प्रवल जैन ने यह कदम बाहरी अवसरों की तलाश के लिए उठाया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह 31 दिसंबर 2024 तक अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे, ताकि कंपनी में बदलाव प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

Netweb Technologies के इस अपडेट के बाद कंपनी का शेयर बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। सालभर में 240% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। 14 नवंबर को कंपनी के शेयर 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 2669.65 रुपये पर बंद हुए।

नई नियुक्ति की जानकारी

Netweb Technologies ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी के फाइनेंशियल कंट्रोलर अंकित कुमार सिंघल को अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है। कंपनी के अनुसार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 को हुई बैठक में सिंघल को यह जिम्मेदारी देने की मंजूरी दी। फिलहाल, वह कंपनी में फाइनेंशियल कंट्रोलर के तौर पर काम कर रहे हैं। नए CFO की नियुक्ति तक सिंघल यह भूमिका निभाएंगे।

कंपनी ने बताया कि पूर्व CFO प्रवल जैन सुचारु बदलाव सुनिश्चित करने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी में बने रहेंगे।

Netweb Technologies के Q2 रिजल्ट

Netweb Technologies, GPU चिपसेट दिग्गज Nvidia का अधिकृत ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) पार्टनर है। कंपनी ने सितंबर 2024 तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

नेट प्रॉफिट: कंपनी का शुद्ध लाभ 70% बढ़कर 25.72 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 15.14 करोड़ रुपये था।
कुल आय: कंपनी की कुल आय भी 71% बढ़कर 253.11 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 148 करोड़ रुपये थी।

शेयर परफॉर्मेंस और मल्टीबैगर रिटर्न

Netweb Technologies का स्टॉक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। बाजार में कमजोरी के बावजूद, शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है:

– पिछले 3 महीने में: शेयर में 21% की तेजी।
– पिछले 6 महीने में: शेयर में 24% की बढ़त।
– साल 2024 में अब तक: 126% का उछाल।
– पिछले एक साल में: करीब 240% रिटर्न।
– शेयर का 52-वीक हाई 2,980 रुपये है, जो 8 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया। वहीं, 52-वीक लो 786.30 रुपये है।
– BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 15,047.96 करोड़ रुपये है।

निवेशकों के लिए स्टॉक बना आकर्षण का केंद्र
Netweb Technologies के शानदार प्रदर्शन और CFO के बदलाव के चलते, सोमवार को शेयर बाजार में इस पर फोकस रहेगा।

First Published : November 16, 2024 | 9:03 AM IST