ऐक्सिस बैंक के लाभ में बड़ी उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:57 PM IST

निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 86 फीसदी बढ़कर 3,133.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,682.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। ऐक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर, 2021 के दौरान उसकी कुल एकल आय बढ़कर 20,134.39 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 19,550 करोड़ रुपये रही थी।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ और इस साल सितंबर के अंत तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल अग्रिम का 3.53 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.18 फीसदी था। हालांकि, इस अवधि में शुद्ध एनपीए 0.98 से बढ़कर 1.08 फीसदी हो गया। समीक्षाधीन तिमाही के लिए खराब ऋण और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक के प्रावधान 4,343 करोड़ रुपये से घटकर 1,735 करोड़ रुपये रह गया।
केनरा बैंक का शुद्घ लाभ 200 प्रतिशत बढ़ा
सितंबर 2021 की तिमाही में केनरा बैंक का शुद्घ लाभ 200 प्रतिशत बढ़कर 1,333 करोड़ रुपये रहा। शुद्घ लाभ को गैर-ब्याज आय (ट्रेडिंग और रिकवरी से राजस्व समेत) में शानदार वृद्घि से मदद मिली। बेंगलूरु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इस ऋणदाता ने एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 444 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा दर्ज किया था।
बैंक की शुद्घ ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 0.51 प्रतिशत तक घटकर दूसरी तिमाही में 6,273 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में 6,305 करोड़ रुपये थी।
वहीं गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर 37.54 प्रतिशत की वृद्घि के साथ एक साल पहले के 3,103 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 4,268 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसमें 1,133 करोड़ रुपये की ट्रेजरी आय हुई 144 प्रतिशत की वृद्घि शामिल है।
बैंक का शेयर बीएसई पर करीब 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 195 रुपये के आसपास बंद हुआ।
बैंक की वैश्विक जमाएं सालाना आधार पर 8.83 प्रतिशत तक बढ़कर दूसरी तिमाही में 10,32,536 करोड़ रुपये पर रहीं और सकल अग्रिमों में वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के 6,86,813 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.83 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया गया।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता प्रोफाइल काफी हद तक मजबूत बनी रही और उसकी एनपीए सितंबर तिमाही में बढ़कर 8.42 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो सितंबर 2020 की तिमाही में 8.23 प्रतिशत थीं। शुद्घ एनपीए एक साल पहले के 3.42 प्रतिशत से घटकर सितंबर 2021 में 3.21 प्रतिशत रह गईं। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के अंत में सुधरकर 82.44 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के अंत में 81.48 प्रतिशत था।

जिंदल स्टेनलेस का लाभ पांच गुना बढ़ा
जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना बढ़कर 411.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय बढऩे से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 80.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,041.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,324.15 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,453.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,200.43 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, जेएसएल ने अच्छा कारोबारी प्रदर्शन किया है, जो हमारे कारोबार की मजबूत बुनियाद को दर्शाता है। अनिश्चितता तथा लॉजिस्टिक्स के मोर्चे पर चुनौतियों के बावजूद हम देश-विदेश में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाए हैं। 

First Published : October 26, 2021 | 11:15 PM IST