कंपनियां

सौरव गांगुली की स्टील फैक्ट्री में बिग एंट्री, स्पेन से किया बंगाल सरकार के फुल सपोर्ट का दावा

मैड्रिड में चल रही समिट BGBS के दौरान BCCI के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि वे अपने स्टील प्लांट का काम अगले साल के भीतर पूरा कर लेंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 16, 2023 | 12:03 PM IST

क्रिकेट की दुनिया में शानदार परफॉर्मेंस के बाद दिग्गज खिलाड़ी Sourav Ganguly अब इंडस्ट्री की दुनिया में भी बड़ा हाथ आजमाने जा रहे हैं। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) को संबोधित करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वे पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी में स्टील एक बड़े और मॉडर्न स्टील प्लांट की शुरुआत करने जा रहे हैं।

कब तक शुरू हो जाएगी Sourav Ganguly की स्टील फैक्ट्री

मैड्रिड में चल रही समिट के दौरान गांगुली ने कहा कि वे अपने स्टील प्लांट का काम अगले साल के भीतर पूरा कर लेंगे। बता दें कि यह गांगुली का पहला प्लांट नहीं है, इसके पहले दो प्लांट और भी उनके लग चुके हैं और यह तीसरा प्लांट होगा।

Also Read: उभरती टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली में टेक म्यूज़ियम के निर्माण की योजना बना रही सरकार

इस आधार पर समिट में उन्होंने कहा, ‘प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस से मैं ये कहा सकता हूं कि पूरे प्रोसेस में करीब चार से पांच महीने का समय लगेगा और प्लांट शुरू हो जाएगा।’

ममता सरकार का है सपोर्ट, बंगाल CM के साथ हैं स्पेन के दौरे पर Sourav Ganguly

बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय 12 दिन के लिए स्पेन के दौरे पर हैं। दौरे पर CM के साथ कई लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी गया है जिसमें Sourav Ganguly भी हैं। मैड्रिड में हुई समिट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया और इस बात का खुलासा किया कि वह बंगाल में ही अपना स्टील का तीसरा प्लांट लगाने जा रहे हैं।

Also Read: Asia Cup, IND vs BAN: बेकार गया गिल का शतक, बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हारी टीम इंडिया

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि कई लोग सिर्फ ये समझते हैं कि वह केवल स्पोर्ट खेलना जानते हैं तो ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं क हमने 2007 में एक छोटे से स्टील प्लांट की शुरुआत की थी और पांच-छह महीने में हम अपना नए स्टील प्लांट का निर्माण शुरू करेंगे।’

पहले भी दादा के बिजनेस का बंगाल सरकार ने किया है सपोर्ट

समिट के दौरान भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि ऐसा नहीं है कि राज्य सरकार पहली बार उनके बिजनेस का सपोर्ट कर रही है। उन्होंने करीब 50-55 साल पहले उनके दादा द्वारा शुरू किए गए फैमिली बिजनेस का भी जिक्र किया और बताया कि उस समय भी राज्य सरकारें उनके बिजनेस के लिए काफी सपोर्टिव थीं।

Also Read: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे तेज गेंदबाज नसीम शाह

राज्य सरकार की प्रशंसा में कोई कमी नहीं

स्पेन में हो रहे सम्मेलन BGBS को संबोधित करते हुए गांगुली ने कहा कि Sourav Ganguly ने हमेशा दुनियाभर के बिजनेसमैन को मौका दिया है और इसी वजह से आज राज्य की मुख्यमंत्री स्पेन में हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार बांगाल और राज्य के युवाओं के लिए विकास का काम करना चाहती है।

First Published : September 16, 2023 | 11:56 AM IST